Group Song Hindi at Practice Time By Virender Sehra
They got 1st Prize in all over Distict
For Any Suggestion Please Whats app on 9891210625
Harmonium:: Virender Sehra
Tabla:: Sonu Mimiyane
Guitar:: Rishi Sharma
Little Children Done Great Performance In All Over District
lyrics Are
जिसने मरना सीख लिया है, जीने का अधिकार उसी को,
जो कांटो के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
जिसने गीत सजाये अपने, तलवारों के झन-झन स्वर पर,
जिसने विप्लव राग अलापे, रिम-झिम गोली के वर्षण पर,
जो बलिदानों का प्रेमी है, जगती का है प्यार उसी को।। 1।।
हँस-हँस कर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बली होना,
अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना,
जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी को।। 2।।
दुर्गमता लख बीहड़ पथ की, जो न कभी भी रुका कहीं पर,
अनगिनती आघात सहे पर, जो न कभी भी झुका कहीं पर,
झुका रहा है मस्तक अपना, यह सारा संसार उसी को।
source
No comments:
Post a Comment